नई दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) वैकल्पिक निवेश कोषों (एआईएफ) ने सरकार से नवोन्मेषण को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक, उभरते प्रौद्योगिकी वाले स्टार्टअप में निवेश हेतु विशिष्ट कोष की मांग की है। एआईएफ ने ‘फंड ऑफ फंड्स’ (एफएफएस) योजना के तहत नए कोष की घोषणा और इसकी अवधि बढ़ाने का आग्रह किया है। यह मांग एआईएफ और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के अधिकारियों के बीच हालिया बैठक में उठाई गई। बैठक में छोटे शहरों में स्टार्टअप को वित्तपोषण बढ़ाने के मुद्दों पर भी चर्चा की गई। एफएफएस 2016 में 10,000 करोड़ रुपये की राशि के साथ स्थापित की गई थी।